2000 पशु धन की टीकाकरण की गई।

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी

2000 पशु धन की टीकाकरण की गई।

नीमडीह, नीमडीह प्रखंड पशु चिकित्सक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि नीमडीह प्रखंड में 2000 पशु धन को गंभीर बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण किया गया। सरकार के द्वारा साल में दो बार टीकाकरण की जाती है। पालतू जानवर को टीकाकरण का काम 2025 तक चलेगा। पहला टीकाकरण जून और जुलाई में किया जाता है। दूसरा टीकाकरण नवम्बर माह में की जाती है। नीमडीह प्रखंड के अधीन 3500 पशु धन को टीकाकरण करना है। इसके लिए राज्य सरकार से टीकाकरण की दवा आ चुका है। जिसके बाद पशु को टीका कारण करने के बाद पशु को टैग लगाया जाता। पशु को गंभीर बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

close