नीमडीह बी. डी. ओ. मुकेश कुमार ने स्कूल, मंदिर के अधिग्रहित जमीन को शीघ्र खाली करने की अनुरोध की गई।

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी

नीमडीह प्रखंड के बी. डी. ओ. मुकेश कुमार ने स्कूल, मंदिर के अधिग्रहित जमीन को शीघ्र खाली करने की अनुरोध की गई।

नीमडीह, नीमडीह प्रखंड के अधीन एन, एच 32 टाटा पुरूलिया मार्ग  के सड़क के चौड़ीकरण में  स्कूल,मंदिर के जमीन को अधिग्रहण की गई है।जिसे नीमडीह के बी डी ओ मुकेश कुमार ने उक्त जमीन को खाली करने की  अनुरोध स्कूल के शिक्षक और संचालन कमिटी के सदस्य से की जा रही है। 

नीमडीह प्रखंड के बी डी ओ मुकेश कुमार ने आदरडीह , जामडीह स्कूल के शिक्षक से मिले, रघुनाथपुर  के काली मंदिर के संचालन कमिटी के सदस्य रंजित महतो को  शीघ्र काली मां की प्रतिमा को हटा कर जमीन को खाली करने की बात कही गई। 

    सरायकेला खरसावां के उपायुक्त के आदेश पर आदरडीह,जामडीह गांव में स्थित  एन एच 32 टाटा पुरूलिया मार्ग  के किनारे स्थित है। 


जो सड़क चौड़ीकरण में उक्त जमीन को अधिग्रहण की गई।इसलिए  जमीन को खाली करने की पहल की जा रही है। जिससे संवेदक के कार्य बाधित नहीं हो।

Post a Comment

0 Comments

close