पंचायत भवन में पी एम आवास की सूची में शामिल करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी

पंचायत भवन में पी एम आवास की सूची में शामिल करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी


मुखिया ने कहा कि पी एम आवास के सूची में नाम शामिल करने प्रक्रिया शुरू हुआ।
नीमडीह,नीमडीह प्रखंड के चलियामा पंचायत भवन में पी एम आवास की सूची में शामिल करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। 

मुखिया ने कहा कि पी एम आवास के सूची में नाम शामिल करने प्रक्रिया शुरू हुआ। पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोग को सूची बद्ध किया। चलियमा पंचायत के पूर्व सह वर्तमान मुखिया पति हरे सिंह ने कहा कि हमारे पंचायत में लगभग 475 लोग का नाम सूची बद्ध किया गया। इसके लिए पंचायत भवन में अपना नाम लिखने के लिए भीड़ देखा गया।  हरे सिंह ने कहा कि आदर्श पंचायत है।लेकिन अधिकांश लोग पी एम आवास के सूची में नहीं है। इस सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रहीं है। 


गत 5 नवंबर 2020 केन्द्र के अधिकारियों ने मुखिया को कहा कि गांव के बैठक में सूची तैयार किया जाय। पंचायत के पी एम आवास की सूची को भेजने पर ही पी एम आवास की सूची में नाम को शामिल किया जाएगा। पंचायत भवन में पंचायत के कर्मी, वार्ड सदस्य शामिल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close