आकर्षणी प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड तृतीय वार्षिक आमसभा संपन्न हुआ।


आकर्षणी प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड तृतीय वार्षिक आमसभा संपन्न हुआ। 
आम सभा में बीते साल के कार्य पर प्रकाश डाला गया।
चांडिल आकर्षणी प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड तृतीय वार्षिक आमसभा संपन्न हुआ। अनुमंडल के चांडिल बाजार में स्थित राहुल प्लेस में तृतीय वार्षिक आम सभा आयोजित की गई।जोहार परियोजना के कर्मी का आकर्षणी  ने राहुल प्लेस में संपन्न हुआ ‌इस अवसर गांव के महिला समिति बनाकर सामुहिक खेती पर बल दी गई । इस अवसर पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र दी गई। आकर्षिणी प्रोड्युसर कंपनी  लिमिटेड से मिलकर किसान बने उद्यमी को सफल करने का आह्वान की गई ।



 झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के माध्यम से कंपनी अपना काम करेगी।296 समिति,14हजार किसान जुड़ है। आकर्षणी प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष भोजश्वरी देवी ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला के जोहार परियोजना के तहत कृषि संबंधी गतिविधियों पर काम करती है ।

4306 लाख की शेयर पुंजी है।उनमें से 30लाख एफडी की गई। 2019-2020 में दस लाख अंश पुजी था। 2020-2021 में 25.52 लाख अंश पुंजी एवं वित वर्ष 2021-2022 में 4.76 लाख, वित्त वर्ष 2022-23 में 2.78 लाख अगस्त तक। कुल अंश पुजी 43.06 लाख है। जिसमें कुल  उत्पादन समुह 150, के 4312 सदस्य  हैं। कंपनी के कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे। नीमडीह, चांडिल इचागढ, कुकरू, गम्हरिया के सदस्य उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments

close