नारायण आइटीआइ लुपुंगडीह में गौरांवित बिरसा मुंडा की जयंती पर याद की गई

नारायण आईटीआई संस्थान लूपुंगडीह में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया इस अवसर पर नारायण आईटीआई संस्थान के संस्थापक डॉ. जटा शंकर पांडे ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पूरा देश मना रहा है  भगवान बिरसा मुंडा जल,जंगल,जमीन तथा अपने कुटुम्ब व मुंडारी पहचान की रक्षा करने हेतु  सन् 1895 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ 'उलगुलान' का आगाज कर दिया  और ब्रिटिश सरकार के सैनिकों को नाको चने चबाने को विवश किया उनके प्रेरणा से हम सब अपने कार्य के प्रति अग्रसरित होते रहेंगे। इस अवसर पर लूपुंगडीह पंचायत के मुखिया श्री भोला सिंह सरदार, उप मुखिया, लूपुंगडीह पंचायत के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। कॉलेज संस्थान के सदस्य प्रोफेसर सुदिष्ट कुमार, एडवोकेट निखिल कुमार संस्थान के शिक्षक श्री शांति राम महतो, श्री जयंत बनर्जी शिक्षकेतर कर्मचारी पवन कुमार, अजय मंडल, निमाई मंडल के साथ-साथ सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close