सीएचसी, सीडीपीओ,बी,आर,सी, कार्यालय नीमडीह के कर्मी, के बीच से कृमि का दवा वितरण किया गया।

सीएचसी, सीडीपीओ,बी,आर,सी, कार्यालय नीमडीह के कर्मी, के बीच से कृमि का दवा वितरण किया गया।


चांडिल,नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में कृमि उन्मूलन हेतु आगामी 19अप्रैल 2024 राष्ट्रीय कृमि दिवस को सफल बनाने हेतु दवा वितरण कर्मी के बीच किया गया। मेडिकल सहिया,कर्मी, सीडीपीओ के आंगनवाड़ी सेविका, स्कूल के शिक्षक ने कर्मी कृमि दवा उठाव किया। संनद् रहे की नीमडीह प्रखंड में कुल स्कूल 159 में कुल बच्चे 13291, बच्चे हैं,  बच्चे को कृमि का दवा दिया जाएगा ।सीडीपीओ नीमडीह के अधीन कुल 132 आंगनवाड़ी केन्द्र है। जिसमें कुल 7,037 बच्चे को कुर्मी दवा देना है। सीडीपीओ कर्मी बसंती टुडु ने अपने अधीन सेविका को कृमि का दवा देते हुए।

Post a Comment

0 Comments

close