मेडिकल कर्मी ने विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष पर स्कूल के बच्चे के बीच रोकथाम एवं उपचार की जानकारी दी।

मलेरिया कर्मी ने विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष पर स्कूल के बच्चे के बीच रोकथाम एवं उपचार की जानकारी दी।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चे  को  मलेरिया फाइलेरिया के उन्मुलन हेतु जानकारी दी।यह कार्यक्रम मलेरिया दिवस के उपलक्ष  में की गई। इसके साथ सैलब असद हुसैन,भीवीडी टेक्निकल सुपरवाइजर भी उपस्थित थे। आदरडीह,विषहडीह,गोरडीह,गौरडीह,लायाबेरा, गांव में स्थित स्कूल के बच्चे को मलेरिया,फाइलेरिया, रोकथाम, उपचार की जानकारी दी। कार्यक्रम को पिरामल फाउंडेशन राजेन कुमार ठाकुर,और सभी एमपी डब्लू,दीपक महतो, ने सफल बनाया। उन्होंने कहा कहा की मच्छर से काई बीमारी होते हैं इसलिए मच्छर से बचें ।


Post a Comment

0 Comments

close