पिता - पुत्र की लड़ाई में पिता की मौत, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ।

पिता - पुत्र की लड़ाई में पिता की मौत, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ।

चांडिल। सरायकेला - खरसावां जिले के चांडिल में पुत्र के हाथों पिता की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र आपस में मारपीट कर कर रहा था कि इस दौरान पुत्र ने लोहे की पाइप से पिता के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। हालांकि, मामला गैर इरादतन हत्या की ओर इंगित कर रही हैं। घटना चांडिल थाना क्षेत्र के हुमीद गांव की है। बताया जा रहा है कि हुमीद निवासी युवक नरेश उर्फ लालबाबू लोहार अपने पिता 65 वर्षीय महेश राम लोहार साथ लड़ाई लड़ रहा था। वह अपने पिता के साथ गाली गलौज कर रहा था। जब महेश राम ने विरोध जताया तो दोनों के बीच हाथापाई होना शुरू हो गया। इस बीच नरेश उर्फ लालबाबू ने लोहे की पाइप से अपने पिता महेश राम के सिर पर हमला कर दिया। हमले की वजह से महेश राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी नरेश उर्फ लालबाबू लोहार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।


स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक नरेश उर्फ लालबाबू लोहार हमेशा गांजा के नशे में रहता है। हालांकि, इससे पहले कभी भी उसका किसी के साथ लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था। नरेश उर्फ लालबाबू और उसके पिता महेश राम लोहार के बीच किन कारणों से झगड़ा हुआ था, यह भी अबतक पता नहीं चल पाया है।

Post a Comment

0 Comments

close