चांडिल अनुमंडल के तिरुलडीह बालू का काला बाजारी जारी है। खनन विभाग की करवाई जारी।


चांडिल अनुमंडल के तिरुलडीह बालू का काला बाजारी जारी है। खनन विभाग की करवाई जारी।

चांडिल अनुमंडल के अधीन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ  जिला खनन विभाग एक बार फिर एक्शन मोड में आ गया है । शुक्रवार की रात को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिरुलडीह में सघन छापामारी अभियान चलाया गया।  छापामारी अभियान में विभाग को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। रातभर छापामारी अभियान चलाने के बाद शनिवार की भोर को कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने छापामारी अभियान के दौरान तिरुलडीह में अवैध रूप से भंडारण किए गए 20 लाख सीएफटी बालू जब्त किया है।  इसके साथ ही गैरकानूनी रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर भी जब्त किया है। तीनों ट्रैक्टर तिरुलडीह में रेलवे लाइन के किनारे सुवर्णरेखा नदी से बालू उठा रहे थे, वहीं बालू का अवैध भंडारण भी सुवर्णरेखा नदी के निकट ही किया गया था। छापामारी अभियान के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल साथ लेकर चले थे। छापामारी अभियान के दौरान तिरुलडीह थाना की पुलिस भी मौजूद थी,  छापामारी के बाद तिरुलडीह थाना में तीन ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं बालू का अवैध भंडारण करने के खिलाफ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।  इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि इस मामले में विभाग गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करेगी, बालू का अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अवैध रूप से भंडारण किए गए जमीन के मालिक की जांच अंचल अधिकारी से कराई जाएगी और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि तिरुलडीह में बालू का अवैध भंडारण को जब्त कर स्थानीय थाना और अंचल को सौंप दिया गया है।  आचार संहिता समाप्त होने के बाद जब्त बालू की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ईचगढ़ में जब्त किए गए दो लाख 32 हजार सीएफटी बालू का भी नीलामी किया जाएगा. उसे भी सुरक्षा के लिए ईचागढ़ थाना और अंचल को सौंपा गया है।  ईचागढ़ के मामले में भी अवैध भंडारण किए गए जमीन के मालिक का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके पूर्व ईचागढ़ में जब्त किया गए दस लाख से अधिक बालू का भी नीलामी किया जाएगा। विभाग सभी मामलों में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। खनन विभाग के ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार तिरुलडीह थाना क्षेत्र में कथित पत्रकार व पूर्व पंचायत प्रतिनिधि अवैध बालू व्यापार का सरगना है और पुलिस की मिली भगत से बालू का कारोबार रात्रि में धड़ल्ले से चल रहा है। रात के अंधेरे में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगह पर बालू की सप्लाई किया जाता हे।सेकडो की संख्या में हाईवा और ट्रेक्टर चलता हे।


Post a Comment

0 Comments

close