झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन एटक की ओर से मजदूर दिवस मनाने के लिए मंथन किया गया

झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन एटक की ओर से मजदूर दिवस मनाने के लिए मंथन किया गया।

जमशेदपुर,झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन एटक की ओर से मजदूर दिवस मनाने के लिए मंथन किया । एटक यूनियन कार्यालय साकची आमबगान में झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से एक बैठक कामरेड नरसिंह राव के अध्यक्षता शुरू किया गया जिसमें अगामी 1 म‌ई अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया और सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि मजदूर दिवस के दिन वर्तमान मजदूरों के उपर हो रहे शोषण ज़ुल्म,श्रम नियमों का उलंघन एवं अन्य मांगों से संबंधित एक पर्चा जारी किया जाएगा और पूरे पूर्वी सिंहभूम में जनता के बीच बांटा जाएगा साथ ही यूनियन कार्यालय के सामने एक सभा का भी आयोजन किया जाएगा इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के महासचिव कामरेड सपन कुमार घोषाल , सचिव कामरेड रमेश मुखी भरत बहादुर, एस प्रमाणिक,संतोष,नरेश, गंगा, उमेश,शांति,सावन, विष्णु, रामदास, आदी मजदूर सदस्यों ने बैठक में भाग लिया

Post a Comment

0 Comments

close