चांडिल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर हाथी के प्रकोप से पीड़ित एवं भयभीत ग्रामीण।

चांडिल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर हाथी के प्रकोप से पीड़ित एवं भयभीत ग्रामीण।

चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना अधीन  डेम किनारे बसे गांव हाथी का आतंक को कोहराम मचा।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्रों के जंगलों में इन दिनों हथियों का झूंड ने  डेरा डाल दिया है। ये  झुंड शाम ढलने के बाद जंगल छोड़ कर आसपास के किसानो  की खेतों में लगी फसल को अपना निवाला बनाकर सुबह जंगल और पलास के वन  में घुस जा रहे हैं। जिसके कारण आसपास के किसानों में दहशत है।

 आस पास के लोग बताते हैँ कि लावा पहाड़ में 110 से 15 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है।  वहीं नीमडीह थाना क्षेत्र  के सीमा गांव के पास चांडिल डैम जलाश्य के किनारे वाले क्षेत्रों में भी 15से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। ओर जलश्य में जलक्रीड़ा करते देखा गया है।भीषण गर्मी के दौरान यह हाथियों की झुंड आए दिन इस क्षेत्र में भोजन और पानी की तलाश् में भटक कर पहुंच रहा है।हाथियों के झुंड को पहले जुगीलौंग पुड़ियारा, कादला  वनडीह गांव के आस पास भी देखा गया था। आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में दहशत  है।  चांडिल के वन क्षेत्रीय पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया कि नीमडीह प्रखंड के सीमा और ईचागढ़ प्रखंड के लावा में जंगली हाथियों का झुंड घुम रहा है। झुंड में ट्रास्कार हाथी भी शामिल है। साथ ही  एक दो स्थानों में झुंड से बिछड़े हाथी के पहुंचने की जानकारी दिया गया यह इन हाथियों को जंगल के अंदर भेजा जाएगा। । एलिफेंट ड्राइव टीम के सदस्य द्वारा  हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर पहुंचाने का काम करेंगे।उन्होंने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड इस बार कहीं अधिक नुकसान नहीं पहुंचाया है।

वाइट: शंकर महतो गुंडा ग्रामीण

Post a Comment

0 Comments

close