आदर डीह गांव में नव चंडी के दुसरे रूम की पुजा अर्चना की गई।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह गांव में दो जगह बसंती रामनवमी के अवसर पर चंडी पाठ ,भजन कीर्तन,घार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया।सनातन सेवा सदन के संयोजक तपन मंडल शिश गुरु मंदिर, बजरंग दल समिति के पुजारी भक्तु दास ने नव दुर्गा चांडी पाठ का दुसरे दिन मां की।भी पुजा अर्चना की गई।
0 Comments