ईचागढ़ विधानसभा के विधायक सविता ने कहा गांव सुख संवृद्धि हेतु धार्मिक अनुष्ठान होते हैं।
चांडिल,ईचागढ़ विस के विधायक विभिन्न क्षेत्रों प्रकृति पुजा सरहुल आसगीया गाँव , हुंडरु पथरडीह, गुंडा काशीडीह गाँव में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए ।
इस दौरान लोकप्रिय विधायक सविता महतो ने हरीमंडप में माथा टेक कर क्षेत्र का मंगल कामना किया।
विधायक ने कहा गांव में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से गांव में सुख समृद्धि बरकरार रहती है।
इस क्रम में विधायक ने गांव के महिलाओं से मिलकर हरिनाम संकीर्तन सुने एवं आनंद लिए। साथ में विधायक प्रतिनिधि काबलू महतो जी,अमर मंडल, पदोंलोचन सिंह उपस्थित हुये। दुसरे ओर प्रकृति के पुजा के रूप सरहुल पर्व में भी विधायक सविता महतो सरीक हुये।ईचागढ के लोकप्रिय विधायक सबिता महतो ईचागढ के आसगीया गाँव मे सरहुल पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौक़े पर काबलु महतो, अमित सिन्हा, मधु गोप, हारूँ घोष, सुशील आदी उपस्थित हुए ।
0 Comments