राधा रानी कलोनी हरिमंदिर में अखंड राधा गोविन्द नाम संकीर्तन महायज्ञ जारी।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुगडीह गांव में स्थित राधा रानी कलोनी हरिमंदिर परिसर में 24 प्रहर अखंड राधा गोविन्द नाम संकीर्तन महायज्ञ जारी है। संचालन कमेटी के सदस्य लक्ष्मण गोप,विशाल गोप,धरमु गोप, आदि ने कहा कि गत 26 मार्च को कलश यात्रा,गंध दिवस के बाद 27 मार्च से राधा गोविन्द नाम संकीर्तन शुरू किया गया। 29 मार्च जागरण और 30 मार्च 2025 को घुलट के साथ समापन होगा।।
0 Comments