लुपुगडीह गांव वासी ने श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह हेतु महिला,पुरूष,युवक, युवती कलश यात्रा में शामिल हुए।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुगडीह पंचायत के लुपुंगडीह गांव में हर साल के भांति इस साल भी श्रीमद्भागवत पुराण सप्ताह यज्ञ कार्यक्रम आयोजन की गई। गांव वाले के सामुहिक प्रयास से लगभग 501 महिला युवती, बच्चे,युवक ,हरि कीर्तन मंडली कलश यात्रा में शामिल थे। गांव वाले कलश यात्रा आने के समय सड़क पानी का भी छिड़काव की ।राधा कुंज वृन्दावन मथुरा के लक्षण ठाकुर द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का ज्ञान महायज्ञ सप्ताह लुपुगडीह राम जानकी अश्राम में कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश हुआ।
0 Comments