गर्मी के दौरान दलमा पर्यटकों नहीं मिल रहा आर ओ में शुद्ध शीतल पानी

 गर्मी के दौरान दलमा  नहीं मिल रहा आर ओ में शुद्ध शीतल पानी ।


छह जगह पर लाएगा गया लाखों का RO केवल देखने के लिए।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटकों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है, जो कि गर्मी के दौरान एक बड़ी समस्या है। वन विभाग ने कुछ वर्ष  पूर्व लगभग 6 जगहों पर लाखों रुपये के आरओ मशीन  लगाए थे, लेकिन फिर भी पर्यटकों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है।दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यहां गजराज, रॉयल बंगाल टाइगर और विभिन्न प्रजाति के वन्य जीव देखे जा सकते हैं। जंगल सफारी का भी आनंद लिया जा सकता है।


 जिला के गम्हारिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने दलमा सेंचुरी का दौरा किया और उन्होंने कहा कि यह एक अलग ही अनुभव था। लेकिन गर्मी के दौरान पानी की कमी एक बड़ी समस्या ।


चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र दलमा सेंचुरी जहां देश विदेश से पर्यटक घूमने पहुंचते हे। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक गज परियोजना में गजराज के साथ रॉयल बंगाल टाईगर एवं विभिन्न प्रजाति की वन्य जीवजंतु विचरण करते देख जाता । जंगल सफ़ारी की भी आनंद लिया जाता। आज सरायकेला खरसांवा  जिला के गम्हारिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से वार्डन और टीचर के साथ सैकड़ों बालिका पहुंचे । छात्राओं ने कहा दलमा सेंचुरी में घूमने का एक अलग ही अपने अनुभवों मिला ।इस दौरान संग्रहणालय दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी मकुलाकोचा स्थित म्यूज़ियम में रेस्क्यू किए वन्य जीवों का जानकारी प्राप्त हुआ । भीषण गर्मी के दौरान पानी के लिए तरसता देखा गया । वन विभाग द्वारा कुछ वर्ष के आसपास  RO फ्रिजर मशीन द्वारा शुद्ध ओर मीठा  पानी 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन में शीतल पानी पीने के लिए तरसता रहा बच्चे । रांची से पहुंचे पर्यटकों शैलानी को भी शीतल पानी पीने को नहीं मिला टी स्टॉल से खरीद कर पीने पर मजबूर रहा पर्यटक पर्यटकों कहना हे कि इस भीषण गर्मी में शुद्ध शीतल पानी पीने को नहीं मिला तो वन विभाग द्वारा लाखों रुपया खर्चा करके लगाया गए फ्रिजर आज कोई जगह पर खराप पड़े ।विभाग द्वारा छह  जगह पर पर्यटकों शैलानी को शुद्ध पानी मिले जिसको लेकर इस जगह पर जैसे मकुलाकोचा चेक नाका ,म्यूजियम ओर वनपाल रेस्ट हाउस के आसपास एवं WILDLIFE EDUCATION&RESEARCH UNIT-MAKULAKOCHA और पिंडराबेड़ा गेस्ट हाउस के आसपास दो लगाया गया।कुल छह जगह पर लाखों RO फ्रिजर मशीन लगाया गया ।जिसमें दो मशीन द्वारा नार्मल पानी उपलब्ध होता हे।वन एंब पर्यावरण विभाग द्वारा दलमा सेंचुरी को ईको सेंसेटिव जॉन के तहत  बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपया खर्चा करके विभिन्न प्रकार की योजना चलाया जा रहा परंतु पर्यटकों के लिए शुद्ध शीतल पानी उपलब्ध नहीं कराया गया। राज्य को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता हे। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से फिर भी पानी के लिए तरसता देखा गया।

Post a Comment

0 Comments

close