गुंडा गांव के सरदार टोला में जल मिनार पानी नहीं दे रहे, टंकी गांव की शोभा में चार चांद लगा रहे पंचायत के जनप्रतिनिधि ,स्थानीय कर्मी मुक दर्शक बने।
चांडिल,गुंडा ग्राम सभा बैठक मोलिक अधिक पेयजल की सुविधा से वंचित हैं ग्राम में पानी टंकी शोभा बढ़ा रही नहीं मिल रहे शुद्ध पेयजल।
नीमडीह प्रखंड के ग्राम सभा -गुंडा में आज जन समस्या को ग्रामीण के द्वारा बताया गया जिसमे अपना गांव में पिछले एक दो साल से जल मीनार खराप पड़ हैं आज तक कोई जन प्रतिनिधि, संबंधित विभाग लिखित देने के बावजूद भी कुछ पहल नहीं किया गया ।जो कि ग्राम सभा गुंडा के टोला सरदार पाड़ा में महिला पुरुष सभी को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। गर्मी के दिनों में पीने का पानी काफी दुर से लाना पड़ रहा है । पुराना विधि से कुआं से पानी पीना पड़ रहा हैं। जो कि सरकार के दृष्टि से काफी गलत संदेश है । इस दिन गांव के सुभाष सिंह के द्वारा गांव गणराज्य लोक समिति संगठन के संयोजक बृहस्पति सिंह सरदार को जानकारी दिया साथ ही साथ अगर कुछ पहल हो रहा है आप से तो जल्द पहल का मांग किया गया ।जिस में संगठन के बृहस्पति सिंह सरदार के द्वारा सम्बन्ध पदाधिकारी को इस का जल्द निपटारा करने के लिए मांग किया गया ।एवं दूरभाष सीमा गुंडा पंचायत मुखिया को लगाया गया लेकिन फोन नहीं उठाया किसी कारण बस इस का पता नहीं चला।जिस में उपस्थित ग्राम सभा सदस्य ( ग्रामीण)मंगल सिंह, सुभाष सिंह, बृहस्पति सिंह, दिवाकर महतो, प्रशांतो महतो उपस्थित थे।
0 Comments