जाता गांव में हर साल की भांति बसंती दुर्गा कार्यक्रम चल रहा है।

जाता गांव में हर साल की भांति बसंती दुर्गा कार्यक्रम चल रहा है।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत जांता गांव में हर साल के भांति इस साल भी बड़े ही धूमधाम से सार्वजनिक वासंती मना रहे हैं।इस संबंध में आयोजक मंडली का कथन है कि बसंती दुर्गा पुजा  1968 में स्थापित की गई। जांता गांव के सार्वजनिक वासंती पुजा अर्थात चैती दुर्गा पुजा का लगभग साठ साल पुरा होने जा रहा है। इस अवधि में मां की आलौकिक कृपा से न जाने कितने श्रद्धालु का पुरा हुआ मनोकामना, सन्तान हिन को मिला सन्तान, बड़े बड़े समस्यायों का हुआ समाधान । हजारों श्रद्धालु समझ गये है माँ की महिमा का सार तभी तो सैकड़ो किलोमीटर दूर से पहुंच जाते है माँ के दरवार, मानत से माँ की कृपा लाभ पाने वाले भक्तों का माँ की प्रतिमा बनवा देने के लिए लगा रहता है कतार ।

हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी विधि पूर्वक मां की पुजा अर्चना की जायेगी और इस शुभ घड़ी पर माँ की आलौकिक कृपा प्राप्त करने के लिए सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित है ।

               पुजा कार्यक्रम

दिनांक : 03042025 (बां0 20 चैत्र) वृहस्पतीवार

रात्रि 7 बजे श्रीश्री वासन्ती दुर्गा देवी की आमंत्रण और अधिवास ।

दिनांक 04-04 2025 (बां0 21 चैत्र) शुक्रवार

माँ वासन्ती दुर्गा देवी की सुबह 9:38 बजे नव पत्रिका प्रवेश

स्थापना एवं सप्तमी विहित पूजा ।

देवीर दोलाय आगमन फल मड़क

दिनांक 05 04 2025 (बां0 22 चैत्र) शनिवार

अष्टमी विहत पूजा एवं रात्री 11:49 बजे संधि पूजा प्रारंभ

रात्री 12:47 बजे बलिदान एवं सन्धि पूजा समापन

दिनांक : 06042025 (बां0 23 चैत्र) रविवार

नवमी रात्री 11:32 बजे विहित पूजा समापन

दिनांक : 07-04-2025 (बां0 24 चैत्र) सोमवार दशमी विहत पूजा समापन, देवीर गजे गमन - फल मड़क


Post a Comment

0 Comments

close