बामनी नदी से कॉलेज मंदिर तक विशाल एवं भव्य कलश यात्रा का निकाली गई।
चांडिल श्री श्री 108 खेलाई चण्डी बासंती पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार को महासप्तमी के दिन बामनी नदी से कॉलेज मंदिर तक विशाल एवं भव्य कलश यात्रा का निकाली गई। जल यात्रा मे महिला पुरुष एवं छोटी छोटी बच्चियां पारंपरिक परिधान मे शामिल हुई छोटे छोटे बच्चे हाथो मे भगवा झंडा लेकर कलश यात्रा के आगे आगे चल रहे थे, बामनी नदी से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ डेम रोड होते हुए चौक बाजार से कॉलेज मंदिर पहुचा, मंदिर पहुंच सभी महिलाओ ने माँ बासंती का पूजा अर्चना किया समिति के द्वारा सभी के लिए शर्बत एवं महाप्रसाद का व्यवस्था किया गया था कलश यात्रा मे मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी, कला भवन के दुर्गा चौधरी, राजीव साव, बजरंग दल अखाड़ा के मनोज राय, पिनटु वर्मा, शामिल हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण शुद्ध होता है, सभी सनातन धर्मावलंबियों को ज्यादा से ज्यादा इस तरह के धार्मिक आयोजन मे शामिल होना चाहिए कलश यात्रा मे राजू दाँ, रिंकू दां, रवि दास, संतोष शर्मा, सहित काफी संख्या मे भक्तगण शामिल हुए
0 Comments