चैत माह में हर जगह धार्मिक अनुष्ठान कहीं हरि का नाम,तो कही मां की पुजा, हो रहे हैं।


चैत माह में हर जगह धार्मिक अनुष्ठान कहीं हरि का नाम,तो कही मां की पुजा, हो रहे हैं।

विधायक सविता महतो वासंती दुर्गा पूजा व हरिनाम संकीर्तन में हुए शामिल 

चांडिल,ईचागढ़ के विधायक सविता महतो शुक्रवार को चांडिल के गौरी व नीमडीह के जांता में आयोजित बासंती दुर्गा पूजा में शामिल हुए और इस क्रम में उन्होंने केतूंगा, झिमड़ी व घोड़नेगी में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए। इस दौरान विधायक नें मंदिर में माथा टेक क्षेत्र का मंगल कामना किया

Post a Comment

0 Comments

close