आदारडीह गांव में कलश विर्सजन हुआ।
चांडिल,नीमडीह प्रखंड के आदारडीह गांव में शिव गुरु मन्दिर और हनुमान मंदिर दुर्गा परिसर के कलश का विर्सजन बालिका ने नदी में की।इस अवसर पर सनातन सेवा सदन के तपन मंडल,सचिन गोप और बजरंग समिति आदारडीह के भक्तु दास ने कहा की शांति पूर्वक पुजा पाठ संपन्न होने के बाद मां का कलश विर्सजन किया गया। महिला ने सिंदुर के दुसरे महिला लगाकर मां की विदाई की।कलश विर्सजन आदारडीह ओर गोरडीह मार्ग पर स्थित नदी में की गई।
0 Comments