विधायक सविता महतो ने कपाली नप में 3 करोड़ कि लागत से निर्माण होने वाले 23 योजना का किया शिलान्यास ।
चांडिल,कपाली नगर परिषद क्षेत्र के 21 वार्डो में निर्माण होने वाले 23 विकास योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर व नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि करीब 3 करोड़ रुपये कि लागत से 23 विकास योजनाओं में पीसीसी सड़क, पक्की नाली, स्ट्रीट लाइट व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का सौन्दयीकरण का निर्माण होगा। उन्होंने कहा योजनाओं का निर्माण होने से कपालीवासियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने संवेदक को योजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कपाली क्षेत्र की वर्षों पुरानी सड़क व नाली संबंधित समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता रही है, उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर परिषद में शेष बचे वार्डों में भी विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार की विकास योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाना ही उनका पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्णा, सिटी मैनेजर शकील अनवर मेहंदी, सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, मोहम्मद अरशद, शेख फरीद, मोहम्मद नबी आलम, बुद्धेश्वर महतो, नगर अध्यक्ष सलाउद्दीन, कांग्रेस पार्टी के 15 सूत्री सदस्य मोहम्मद मोहसिन आलम समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।ज्ञ
0 Comments