रक्तदान शिविर में लगभग 70 युनिट रक्त संग्रह किया गया।
चांडिल,ईचागढ़ विस के नीमडीह प्रखंड के बामनी गांव में शंकरी प्रसाद सिंह पात्र स्मृति सेवा समिति द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पट पर पुष्प लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस आस पास के पंचायत जनप्रतिनिधि समाजसेवी, राजनीति दल से कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में लगभग 70 युनिट रक्तदान संग्रह किया। रक्तदान करने वाले को साल देकर सम्मानित किया गया।प्रगति संघर्ष फाउंडेशन जमशेदपुर कू द्वारा रक्तदान शिविर में सहयोग किया गया। जमेशदपुर ब्लड सेंटर के कर्मी द्वारा किया गया।इस जिप सदस्य असित सिंह पात्र, चालियामा के मुखिया मंगली सिंह,बड़ेरा पंचायत के मुखिया बरूण कुमार सिंह, चंद्र मोहन दास, सुधाकर सिंह सरदार,भोला सिंह सरदार,बासु सिंह सरदार, चंद्र मोहन गोराई, आदि उपस्थित थे क्ष
0 Comments