ईचागढ़ प्रखंड में विधिक जागरूकता विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।
चांडिल,प्रखंड ईचागढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां की और से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें चाण्डि़ल अनुमंडल न्यायालय के न्यायाधीश ACJM Dr.रविप्रकाश तिवारी,अंचल अधिकारी दीपक कुमार , PLV, कार्तिक गोप , सुबोध महतो, दिगम्ब,महतो , गंगासागर पाल, निर्मल घोष, तुष्ट रानी मण्डल, इशिता उरांव,पुर्नि, गोप तथा न्यायालय कर्मी छगनलाल पटनायक,महती,बोन्दीया एव अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments