नीमडीह अंचलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के साथ बैठक किये।

नीमडीह अंचलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के साथ बैठक किये।

चांडिल सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह अंचलाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने विभिन्न ग्राम के प्रधान की मासिक बैठक संपन्न हुआ। बैठक उपस्थित ग्राम प्रधान ने अपनी समस्या और आंचल से आय जाति, स्थानीय प्रमाण पत्र में आप लोग का भुमिका अहम् है। इसके लिए ग्राम में स्थित हम सै‌ अधिक आप लोग ‌अच्छी तरह से अवगत हैं। हमलोग आज है कहीं और जगह चले जायेगें । वर्तमान समय‌ में ग्राम प्रधान की भुमिका अधिक है।सुर्य नारायण सिंह , बैधनाथ महतो, श्यामल पांडे,नीखिल रंजन महतो‌‌ श्यामल महतो मधु गोपा आदि उपस्थित थे।,


Post a Comment

0 Comments

close