नीमडीह प्रखंड में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।
एक करोड़ 33 लाख पाँच हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया ।चांडिल,नीमडीह प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला , अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल के एसडीजेएम अमित खन्ना नेक्ष एक करोड़ 33 लाख पाँच हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया तथा लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता और विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस. अभिनव एवं अंचल अधिकारी अभय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, उनके लाभ तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में ग्रामीणों के बीच कानूनी पुस्तिका और पर्चे का भी वितरण किया गया।बाल विवाह रोकने हेतु महिला समानता को लेकर शपथ ग्रहण किया गया। इस अवसर पर पीएलवी शुभंकर महतो , स्नेहलता महतो , साधन महतो , अम्बूज गोप , साथ ही कई अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित हुए ।क्ष
0 Comments