रोलिंग ब्लॉक के कारण कोचिंग ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया।
चांडिल,दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, TRD एवं सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन विभागों द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु दिनांक 08.12.2025 (सोमवार) से 14.12.2025 (रविवार) तक संयुक्त रूप से रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम नियोजित किया गया है।
उक्त अवधि के दौरान निम्नलिखित कोचिंग ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा:
रद्द की गई ट्रेनें (Cancellation):
(2) 68053/68054 (आद्रा – बाराभूम – आद्रा) दिनांक 14.12.2025 को रद्द रहेगी।
(3) 18602/18601 (हटिया – टाटा – हटिया) एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2025 को रद्द रहेगी।
(4) 68077/68078 (आद्रा – भागा – आद्रा) मेमू दिनांक 08.12.2025 से 14.12.2025 तक रद्द रहेगी।
आंशिक समापन / प्रारंभ (Short–Termination / Short–Origination):
(1) 18019/18020 (झाड़ग्राम – धनबाद – झाड़ग्राम) एक्सप्रेस
दिनांक 08.12.2025 से 12.12.2025 तथा 14.12.2025 तक बोकारो में समाप्त/प्रारंभ होगी।
इस दौरान परिसेवा बोकारो – धनबाद – बोकारो खंड में रद्द रहेगी।
(2) 13503/13504 (बर्धमान – हटिया – बर्धमान) मेमू
दिनांक 09.12.2025 से 14.12.2025 तक गोमो में समाप्त/प्रारंभ होगी। इस ट्रेन की परिसेवा गोमो – हटिया – गोमो खंड में रद्द रहेगी।
(3) 68056/68060 (टाटानगर – आसनसोल – बराभूम) मेमू
दिनांक 09.12.2025 को आद्रा में समाप्त/प्रारंभ होगी। इस ट्रेन की
परिसेवा आद्रा – आसनसोल – आद्रा खंड में रद्द रहेगी।
(4) 63594/63593 (आसनसोल – पुरुलिया – आसनसोल) मेमू
दिनांक 14.12.2025 को आद्रा में समाप्त/प्रारंभ होगी। इस ट्रेन की
परिसेवा आद्रा – पुरुलिया – आद्रा खंड में रद्द रहेगी।
पुनर्निर्धारण (Rescheduled):
(1) 18035 (खड़गपुर – हटिया) एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2025 को खड़गपुर से 150 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।
(2) 18184 (बक्सर – टाटानगर) एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2025 को बक्सर से 60 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।
(3) 68088 (धनबाद – बाँकुड़ा) मेमू
दिनांक 09.12.2025, 13.12.2025 एवं 14.12.2025 को 60 मिनट विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी।
नियंत्रण (Controlling):
12802 (आनंद विहार – पुरी) एक्सप्रेस दिनांक 08.12.2025, 11.12.2025 एवं 13.12.2025 को चंद्रपुरा – राजबेरा खंड में 30 मिनट तक नियंत्रित की जा सकती है,
यदि ट्रेन समय पर चल रही हो।
0 Comments