संचालित लोक अदालत का विशेष वैन से जागरूकता अभियान चलाया


चांडिल,झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला द्वारा संचालित मोबाइल लोक अदालत की विशेष वैन शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड के चातरमा ग्राम पहुँची। वैन के माध्यम ‘जस्टिस ऑन व्हील्स’—मोबाइल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, शिकायत निवारण प्रक्रिया तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। टीम ने स्थल पर ही कई मामलों के निपटारे का प्रयास भी किया।
अधिवक्ता करमू स्वांसी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ मिल सके।
वहीं पीएलवी शुभंकर महतो ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों को जाने, अपने कर्तव्यों को समझे और न्याय की राह पर आत्मविश्वास से कदम बढ़ा सके।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि न्याय और कानूनी जानकारी का उनके द्वार तक पहुँचना एक सराहनीय कदम है। शिविर में ग्रामीणों को कानूनी पुस्तिकाएँ एवं पर्चियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पीएलवी/अधिकार मित्र स्नेहलता महतो, सुकरंजन कुमार, साधन महतो, अम्बुज गोप , मुखिया दयमंती सिंह उपस्थित हुए ।

Post a Comment

0 Comments

close