जिला पुलिस ने अवैध शराब धंधा करने वाले को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
चांडिल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सूचना मिला कि ग्राम लोप्सो के जंगल में कुछ व्यक्ति नकली अवैध शराब बना रहे है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु छापमारी टीम का गठन कर कुचाई थाना से प्रस्थान किया गया। बताये गये स्थान पर लोप्सो जंगल में पहुँचा। पुलिस को देखकर 2-3 व्यक्ति भागने लगे सशस्व बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु जंगल-झाड़ होने के कारण भागने में सफल रहे। उक्त स्थान का सर्च करने पर पाया कि प्लास्टिक के बोतल, जार में लाल रंग का तरल पदार्थ भरा हुआ था एवं 8 ड्रम में स्प्रीट भरा हुआ, एक तिरपाल पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया। इस संदर्भ में कुचाई थाना काण्ड सं0-49/2025, दिनांक-06.12.2025, धारा-336/338/340/341 बी०एन०एस० एवं 47 (a) उत्पाद अधिनियम, 63 कॉपीराईट एक्ट अंकित किया गया है। कांड अनुसंधान के क्रम में अग्रीम कारवाई की जा रही है। बरामद सामान का विवरणीः-एक सफेद रंग का स्कार्पियो जिसका रजि० न०- JH05AP 3535,। 68 पेटी KINGS GOLD 750 ML +12 पेटी BLACK TIGER 750 ML = कुल 80 पेटी, 720 लीटर।20-20 लीटर का 15 जार में भरा हुआ अवैध अंग्रेजी शराब- 01 जार में 20 लीटर 15X20 लीटर 300 लीटर(कुल अंग्रेजी शराब-720ली0+300 ली0=1020 लीटर) 200 लीटर वाला ब्लु ड्रम में स्प्रीट भरा हुआ, कुल-8 ड्रम, 8X200 लीटर = 1600 लीटर,प्लास्टिक का 4 बड़ा बोरा में प्लास्टिक का खाली बोतल।प्लास्टिक का 3 बोरा में बोतल का ढक्कन।भिन्न-भिन्न कम्पनी का शराब का स्टीकर (लेबल)।खाली जार 10 पीस,शराब में मिलाने वाला छोटा डब्बा में रंग भरा हुआ।पेटी बनाने वाला कार्टुन 5 बंडल एवं एक ब्लू रंग प्लास्टिक तिरपालछापामारी टीमः - समीर कुमार सर्वंया अनुमडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला।पु०अ०नि० नरसिंह मुण्डा, थाना प्रभारी।पु०अ०नि० सामन्त कुमार दास।कुचाई थाना सैट-2 के सशस्त्र बल जवान ।
0 Comments