विधायक सविता महतो ने चांडिल कांड्रा मार्ग मरम्मती कार्य हेतु किया भूमिपूजन ।

विधायक सविता महतो ने चांडिल कांड्रा मार्ग मरम्मती कार्य हेतु किया भूमिपूजन ।

8 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से 4 माह होगा निर्माण चांडिल,,पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत कांड्रा चांडिल मार्ग मरम्मती कार्य  हेतु मंगलवार को विधायक सविता महतो ने भूमि पूजन  , विधिवत शिलापट्ट अनावरण किया साथ ही नारियल फोड़ कर  शुभारंभ किया ।इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि लोगों का बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा किया गया। उन्होंने कहा 4 माह में 8 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से कांड्रा चांडिल मार्ग चांडिल गोलचक्कर से गिद्दीबेड़ा तक 6.3 किमी सड़क का राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्य होगा। उन्होंने कहा सड़क का निर्माण होने से लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी। विधायक ने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, चारुचांद किस्कु, ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, मुखिया सुबोधिनी माहली, विभाग के सहायक अभियंता अनुराग आनंद, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, धर्मु गोप, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, शंकर लायेक, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईयां, श्रीकांत महतो, समीर महतो, विष्णु लाहा, राहुल वर्मा, महताब आलम, राजू किस्कू, अरुण टुडू, समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments

close