बालु से लादे हाइवा वाहन नीमडीह थाना क्षेत्र पुरियारा गांव के समीप पलटी मारी।
चाडिल, चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना के अधीन पुरियारा में अनियंत्रित होकर हाइवा बालु लदा हुआ पाल्टी खाई।इस दौरान चालक खलासी को चोट लगी। संसद रहे की तिलरूडीह से र्नीमडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू लदे हाइवे की काला बाजारी जारी।बालु धुलाई क्रम में लोडेट बालू की गाड़ी संख्या JH 5CM 1775 अनियंत्रित होकर मुख्य राजमार्ग झिमड़ी से रघुनाथपुर जाने वाले सड़क किनारे पाल्टी मारी।सड़क किनारे ड्रेन में जा घुसा,रात्रि एक बजे की आसपास यह घटना घटी और आज दोपहर के समय गाड़ी मालिक ने हाइड्रा द्वारा उठाया जा रहा हे। इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी से पूछे जाने पर बताया हमे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हे,ओर कहा हम जानकारी लेते हे।कहा से बालू उठाया जाता ओर केसे तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सुवर्ण रेखा नदी के विभिन्न घाट से अवैध रूप से रात के अधेरे में बालू की धुलाई जोरो से चल रहा हे। स्थानीय थाना की मिली भगत से फलफूल रहा हे, तिरुलडीह,कुकडु, सिरूम होते हुए नीमडीह थाना रास्ता होते हुए बालू माफिया द्वारा हाइवा ट्रेक्टर आदि गाड़ी से परिचालन करते हे।ओर ढुलाई जारी हे । क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचे ।कोई बार इस क्षेत्र में हाइवा गाड़ी घर को टक्कर मारी , रात्रि में घर पर सोए हुए परिवार के संदेश के ऊपर गाड़ी चढ़ जाने से ना जाने कितने परिवार को मौत के घाट उतार देता । जिसके कारण आज पुड़ियारा के साथ दर्जनों गांव के ग्रामीण रात्रि में चोरी छुपे चला रहा हाइवे के मालिक के प्रति आक्रोशित देखा गया। इस संबंध उच्च स्तरीय लिखित ज्ञापन दिया जायेगा ।
पुरियारा गांव के बाहर गोप होटल के समीप तिरुलडीह की ओर से आ रहे बालू लॉडेट हाईवा गाड़ी JH 05 CM 1775 रप्तार से से चलने के कारण अनियंत्रित होकर रोड किनारे ड्रेन में जा घुसा।ग्रामीण रात्रि में गाड़ी चलने से भयवित रहने लगा । ग्रामीणों का कहना है प्रत्येक दिन रात के अंधेरे में अवेध बालू परिचालन का संकेत,आए दिन इस तरह के घटना देखने को मिलता है । गांव के अंदर बालू गाड़ी पलटने से कोई घरों को क्षत्रि पूर्ति कर देता ,साथ जन जीवन को भी क्षत्रि पहुंचता था, जिसके कारण आज ग्रामीण स्थानीय पुलिस प्रशासन और बालू माफिया के प्रति आक्रोशित देखा गया ।
0 Comments