चांडिल स्टेशन से शोभा यात्रा निकाली गई,
चांडिल स्टेशन से शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में तीन डीजे बाजा शामिल थे,बीजेपी नेता सारथी महतो भी भाग लिए ।चांडिल, जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत चांडिल में 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली निकाला गया । यह आयोजन श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल द्वारा किया गया है,।इसमें लगभग सैकड़ो की संख्या में भगवा धारी महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया ।
इस आयोजन में शंखनाद के साथ प्रभु श्री राम जी के 21 फीट छवि की पूजा अर्चना करते हुए, चांडिल स्टेशन (पुराना पेट्रोलपंप) से शाम को कड़ी सुरक्षा के साथ भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली। यह शोभायात्रा चांडिल स्टेशन चौक, डाक बंगला, लेंगडीह, नामो पाड़ा, चौक बाजार होते हुए साधु बांध मठिया तक ।
0 Comments