रामनवमी के अवसर पर पुजा हवन का माहौल, इचागढ़ विधानसभा के विधायक सविता महतो शामिल हुए।
चांडिल,ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सबिता महतो ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ क्षेत्र के अलग-अलग कार्यक्रमों में चांडिल के खूंटी में बसंती पूजा, ईचागढ़ में बसंती पूजा, पुरानडीह में तीन दिन का अखंड हरिनाम संकीर्तन और सोरों में बसंती पूजा में शामिल हुए,साथ में कृष्णा महतो, अर्जुन महतो, निताई ओरांव, सपन आदित्यदेव आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments