विभिन्न जगहों पर नव चंडी, हनुमान मंदिर, बसंती दुर्गा पुजा अर्चना की गई ।
चांडिल,नीमडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रामनवमी के अवसर पर हनुमान ध्वजा का पुजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर पुजा हेतु उमड़ी भीड़।आदारडीह दुर्गा मंदिर परिसर, नीमडीह थाना परिसर,घाघरा जुरिया,जुगीलोग, लकड़ी बागड़ी,झिमड़ी में हनुमान मंदिर में पुजा अर्चना की गई। कहीं कहीं बसंती दुर्गा पुजा जांता,आदारडीह शिव गुरु मंदिर में की गई।
0 Comments