रामनवमी के अवसर गांव के बालक बालिका ने लाठी, भाला तलवार की कलाबाजी प्रस्तुत किया।


रामनवमी के अवसर गांव के बालक बालिका ने लाठी, भाला तलवार की कलाबाजी प्रस्तुत किया। 

दर्शकों खेल का आंनद उठाया।

चांडिल,नीमडीह प्रखंड के अधीन झिमड़ी लाकाड़ी गांव के तीन आखडा़ कमेटी के सदस्य ने अपनी कला की प्रदर्शन किया। सनद रहे कि झिमड़ी गांव में दो आखड़ा कमेटी है एक नाम राजेन्द्र नाथ महतो, दुसरे का नाम  सतीश मुदी लकाड़ी गांव में कर्ण सिंह बजरंग दल कमेटी के सदस्य ने लाठी,भला, तलवार का खेल प्रदर्शन किया। बजरंग दल के सदस्य ने झिमड़ी पंचायत भवन के समीप हनुमान मंदिर के समाने अपने कलाबाजी से लोग का मन जीत लिया। गांव की बालिका भी लाठी भांजने में कम नहीं। इस अवसर नीमडीह के थानेदार अपने दल बल के साथ विधि व्यवस्था में लगे थे।झिमड़ी पंचायत समिति के सदस्य पद्लोचन महतो ने अपने कला को प्रदर्शित किया।चांडिल:- नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम झिमड़ी पंचायत में रामनवमी के महोत्सव पर झिमड़ी हाटतोला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रामनवमी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्त्र- शस्त्र व लाठी खेल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से झिमड़ी के फनी भूषण कुमार की दल , बांधडीह से सतीश मोदी की दल, नडीह से राजेंद्र प्रसाद महतो की दल लकड़ी- बागड़ी से कर्ण सिंह की दलों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए हजारों की संख्या दर्शकों के भीड़ उमड़े थे। इस अवसर पर झिमड़ी ग्राम प्रधान अश्विनी कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि पत्थर सिंह मुंडा, पंचायत समिति पद्मलोचन महतो, लकड़ी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रंजीत मांझी,समाज सेवी सुबोध चंद्र महतो, शिक्षक वसंत विश्वकर्मा, चिरंजीत महतो तथा आयोजन कमिटी के हरिराम कुमार, पिंटू कुमार, विनोद कुमार, सुशील मछुआ, अनिल कुमार,आकाश प्रजापति, ओपी प्रजापति, ठाकुर मछुआ, रतन रोहिदास, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

close