आदित्यपुर थाना कांड सं0-114/25, कांड में अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
चांडिल,आदित्यपुर थाना कांड सं0-114/25, कांड में अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाने दर्ज मामले दिनांक-19.04.2025, धारा-304/3(5) B.N.S के अप्राथमिकी अभियुक्त पवन गोराई, उम्र 25 वर्ष, पिता-सुख रंजन गोराई, पता-हाउस नं0- 143, सालडीह बस्ती नियर हरि मंदिर, थाना- आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावाँ को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा वादिनी को छिनताई किए गए मोबाइल को वापस करने के एवज में 8000/- लेकर फुटबॉल मैदान बुलाये जाने पर पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त को वादिनी से छिनतई की गयी मोबाइल सहित 4 चोरी के मोबाइल के साथ रंगे हाथ पड़का गया था।
0 Comments