पूर्व देश परगना स्वर्गीय नकुल बेसरा का 75 वां जन्म जयंती परगना चौक टिकर में संपन्न हुआ।,
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के अधीन टीकर में स्थित पूर्व देश परगना स्वर्गीय नकुल बेसरा का 75 वां जन्म जयंती परगना चौक टिकर में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न गांव से मांझी बाबा गन्ना मन्ना लोग उपस्थित थे।इस अवसर संस्कृति,खेल कुल कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर रांची लोकसभा के पुर्व संसद सुबोध कांत सहाय, गुरु चरण महतो, तरूण डे, श्यामल मार्गी, आदि ने मल्यार्पण से अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
0 Comments