टाटा पुरूलिया रोड जाम का जिम्मेदार कौन?

टाटा पुरूलिया रोड जाम का जिम्मेदार कौन?

चांडिल, टाटा पुरूलिया रोड जाम का जिम्मेदार कौन? जाम से लोग परेशान, जनकल्याण हेतु योजनाएं बनती है, तो जनसुविधा की अनदेखी क्यों ?रोड जाम का कौन जिम्मेदार, जाम से लोग परेशान ,एन एच 18 , टाटा पुरूलिया रोड स्थित जामडीह व पितकी रेलवे फाटक लंबे समय तक बंद रहने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है । दूसरी ओर उचित व्यवस्था के अभाव में घंटों जाम में फंसे राहगीर आगे निकलने की होड़ में दुर्घटना को अंजाम देते हैं । प्रशासन, जनप्रतिनिधि, राहगीर सब जाम का शिकार बनते हैं । जब वाहनों से टोल टैक्स ली जा रही है , तो सुविधा क्यों नहीं मिल रही है। ओवरब्रिज अब तक कंप्लीट नहीं हुई । आज हम बात करने वाले हैं उस समस्या की, जिससे रोज़ाना हज़ारों लोग परेशान हैं—टाटा–पुरूलिया रोड का बढ़ता हुआ जाम। NH-18 का यह हिस्सा इंडस्ट्रियल और डेली कम्यूट दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन पिछले कई महीनों से इस सड़क पर हर दिन एक ही कहानी दोहराई जा रही है—लंबा जाम, घंटों की देरी और जनता की बढ़ती परेशानी। यहाँ सबसे बड़ा सवाल यही है—आख़िर इस जाम का जिम्मेदार कौन?जामडीह और पितकी रेलवे फाटक इस समस्या के मुख्य कारण बन चुके हैं। ये फाटक लंबे समय तक बंद रहते हैं—कभी मालगाड़ी, कभी पैसेंजर ट्रेन, कभी क्रॉसिंग टाइमिंग। और इसी दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ऑफिस जाने वाले हों, हॉस्पिटल जा रहे लोग हों, स्कूल की बसें हों या आम यात्री—सब घंटों फंसे रहते हैं। ऊपर से जल्द बाज़ी में आगे निकलने की होड़, गलत दिशा में गाड़ी घुसाना और अनुशासनहीन ड्राइविंग से दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है।


Post a Comment

0 Comments

close