विधायक सविता महतो ने विधानसभा में विस्थापित का मुद्दा उठाया।
चांडिल,विधायक सविता महतो ने शून्यकाल में उठाया चांडिल डैम के विस्थापित के मुआवजा भुगतान, सम्पूर्ण पुनर्वास सुविधा व जल भंडारण की क्षमता 180 मीटर से नीचे रखने का मांग ।झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 42 वर्ष पूर्व निर्मित चांडिल डैम है, जिसके निर्माण से विस्थापित हुए 84 मौजा के कुल 116 गांव जो प्रतिवर्ष डैम के जल भंडरण की क्षमता के निर्धारित नहीं रहने के कारण बाढ़ का दंश झेलते हैं। उन्होंने आसान के माध्यम से सरकार से चांडिल डैम निर्माण से हुए विस्थापितों के सम्पूर्ण पुनर्वास सुविधा हेतु 50 करोड़ की राशि तथा डैम के आरएल मीटर की बाध्यता को समाप्त करते हुए विस्थापितों को भुगतान करने तथा डैम के जल भंडारण की क्षमता को 180 आरएल मीटर से नीचे रखने का मांग किया।
0 Comments