आदित्यपुर थाना कांड सं0- 115/25, के दर्ज मामले के तहत अभियुक्त को न्यायिक हिरासत से भेजा गया।
April 21, 2025
चांडिल,आदित्यपुर थाना कांड सं0- 115/25, के दर्ज मामले के तहत अभियुक्त को न्यायिक हिरासत से भेजा गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना कांड सं0- 115/25,दिनांक-19.04.2025, धारा-303(2) B.N.S के अप्राथमिकी अभियुक्त चन्दन सिंह, उम्र-25 वर्ष, पिता-चन्द्र शेखर सिंह, पता-आलजानीपुर, थाना- हसनपुर, जिला- सिवान, (बिहार) वर्तमान केरला पब्लिक स्कूल के पास, छोटा गम्हरिया, थाना- गम्हरिया, जिला सरायकेला खरसावाँ को प्रसांगिक कांड में चोरी गयी मोटरसाईकिल संख्या- JH05BM5315 के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने पर गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। सादर सूचनार्थ।
0 Comments