डाक्टर के कमी के कारण सीएचसी में मरीज की परेशानी बढ़ी।
चांडिल अनुमंडल के नीमडीह समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में डाक्टर के लगभग दो घंटे से अधिक देर पहुंचे सीएचसी। डाक्टर ने बताया की डाक्टर एक से अधिक जगह काम करते हैं। जिसके कारण मरीज को परेशानी का समना करना पड़ता।पुर्व से निर्धारित रहने पर समय पर डाक्टर आ जाते हैं। डाक्टर का कहना है कभी चांडिल सीएचसी,तो कभी नीमडीह सीएचसी में सेवा देना पड़ता है। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाक्टर सेवा दिनवार अंकित नहीं होने के कारण सीएचसी प्रभारी को लोग फोन करते हैं। नीमडीह सीएचसी डाक्टर की पोस्टिंग करने के बाद भी जिला में स्वस्थ्य सेवा हेतु प्रतिनियुक्ति की प्रणाली ने नीमडीह सीएचसी को डाक्टर कमी को झेलना पड़ता है।इस तरह की घटना मातृत्व सुरक्षा दिवस के दिन हुआ। बुधवार को दुबारा डाक्टर के अभाव में रोगी परेशान हुए।
0 Comments