नीमडीह प्रखंड के अंतर्गत पंचायत बड़ेदा के गांव बुड़ीबास में वीर शहीद जिरपा लाया का



क्रान्ति वीर शहीद जिरपा लाया 198 वां शहादत दिवस  पर शहिद बेदी, प्रतिमा पर भुमिज समुदायिक के लोग याद किए।

चांडिल नीमडीह प्रखंड के अंतर्गत पंचायत बड़ेदा के गांव बुड़ीबास में वीर शहीद जिरपा लाया का 13अप्रैल2025को 198 वी शहदत दिवस मनाया गया ।इस अवसर बालक बालिकाओं के लिए विधभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई गई।इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेल कूद का आयोजन कार्यक्रम को  आयोजित किया गया।भुमिज विद्रोह 1832-1833 के गांगा नारायण सिंह के महानायक जिला लाया सिंह। के पश्चिम बंगाल के बड़ेदा गांव शहिद बेदी से लेकर सरायकेला खरसावां जिला के बड़ेदा पंचायत के बुड़ीबासा प्रतिमा तक श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मुख्य अतिथि के रूप भगवान विरसा मुंडा के

 उक्त बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक मंडली अध्यक्षता गहन सिंह, फुलचंद सिंह, पंचायत मुखिया बरुण कुमार सिंह ने  दी उन्होंने ने बताया कि  दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बुडीबासा गांव की जाऐगी।इस अवसर पर समाज  के हर वर्ग के समाज ,राजनीति, स्वयं सेवी  , सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


Post a Comment

0 Comments

close