जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेडा भीमराव अंबेडकर जी की १३५ वीं जयंती मनाई ।


चांडिल,भारतीय संविधान के वास्तुकार भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी की १३५ वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावाँ के अध्यक्ष अम्बुज कुमार के अध्यक्षता में अंबेडकर बिचार संगोष्ठी का आयोजन कुलुप टांगा कांग्रेस कार्यालय के सामने आदिवासी समिति सभागार में आयोजित किया गया 

सर्वप्रथम बाबा साहेब अंबेडकर जी के तैलचित्र प्रतिमा पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात बारी बारी से वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए 
अंबेडकर बिचार संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अंबुज कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से देश में समानता के सिद्धांत का प्रतिपादन जिसके माध्यम से आज समता मूलक समाज का निर्माण संभव हो सका हैं,. आज देश में उच्च नीच दलित पिछड़ा सवर्ण आदि जातियों के बीच बिभेद लगभग समाप्त हो चुका है. आज सभी जातियों के लोग एक साथ मिलकर समता मूलक समाज के निर्माण में लगे हुए हैं ऐसा बाबा साहेब के द्वारा निर्मित संविधान के कारण संभव हुआ है. 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव खिरोड़ सरदार ने बाबा साहेब को दलितों पिछड़ों आदिवासियों का उत्थानकर्ता बताया 
प्रदेश सचिव सुरेश धारी ने कहा कि बाबा साहेब के कारण आज दलित पिछड़े आदिवासी सर उठाकर चलने एवं मुख्य धारा का अंग बनने में सफल रहे हैं 

संगोष्ठी को दिवाकर झा जमील अशरफ़ बबन रामशंकर पांडे सुनील सिंह समाजवादी नेता सुबोधशरण मिसर बांसरिया संगीता प्रधान आदि ने संबोधित किया 
जयंती समारोह सह संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुरेश धारी जमील अशरफ़ बबन इनामुल हक खालिद अंसारी जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार वत्स नगर अध्यक्ष राहुल यादव जिला महासचिव कुणाल राय सेवादल के मुन्ना सिंह गौरी शंकर राय संदीप गोप झरना मन्ना राजमंगल ठाकुर रवि कुमार अंजनी कुमार बाला तिवारी मिथिलेश यादव उपेंद्र कुशवाहा दिलीप कुशवाहा सोनू यादव अवधेश सिन्हा लखिंदर मुर्मू राजकुमार सरदार दीपक वैध जमील अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

close