उर्दू मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मो. सुलेमान को शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भावभिनी विदाई दी।

उर्दू मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मो. सुलेमान को शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भावभिनी विदाई दी।



उर्दू मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मो. सुलेमान को शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने दी भावभिनी विदाई

-

बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम


मुसाबनी:- मुसाबनी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय माहुलबेड़ा के विज्ञान शिक्षक सह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान के सेवानिवृत्ति के मौके पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम, पश्चिम बादिया पंचायत की उप मुखिया रिजवाना खातून,मो. हिदायत उर्फ मुन्ना  आदि की उपस्तिथि में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश चंद्र झुरो देवी हाई स्कूल के संस्थापक सह कुंदन कुमार सिंह, प्रिंसिपल शिवपूजन सिंह चौहान सहित कई मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं स्थानीय अभिभावक मौजूद थे। सेवानिवृत्ति पर मो सुलेमान को बच्चों व शिक्षकों ने ग्रांड विदाई दी। लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने उन्हें विदाई के मौके पर उपहार भेंट किया। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक अनिल कुमार एवं सभी शिक्षकों द्वारा उन्हें पुष्प कुछ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि मो।सुलेमान ने पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ मुसाबनी क्षेत्र में 15 वर्षों तक अनवरत शिक्षा का अलख जगाने के भागीरथी प्रयास में जुटे रहे। उन्होंने सभी वर्गों में अपनी गहरी पैठ काम करते हुए शिक्षा से वंचित बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया। आर्थिक मदद की। जिससे कई बच्चों का भविष्य संवर चुका है। प्रिंसिपल शिवपूजन सिंह चौहान ने उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा शिक्षक के कर्तव्य का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। वे जहां भी रहेंगे अपने व्यवहार से लोगों के दिलों पर राज करेंगे। अनिल कुमार ने कहा उर्दू मध्य विद्यालय के विकास में उनका योगदान सराहनीय रहा है। बच्चों में वैज्ञानिक सोच डेवलप करने में मोहम्मद सुलेमान ने कोई कसर नहीं छोड़ा। ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम ने शिक्षक मोहम्मद सुलेमान के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई देते हुए उनके द्वारा किए गए शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत शिक्षक मोहम्मद सुलेमान ने अपने सेवा काल के अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा विद्यालय से मुझे बहुत सम्मान एवं प्रेम मिला है। बच्चों को को नसीहत देते हुए  उन्होंने कहा कि अच्छा चरित्र का निर्माण जरूरी है। समाज में अच्छाई ओर बुराई दोनो है। परंतु हमेशा अच्छाई को ग्रहण करना है और अच्छे समाज का चरित्र निर्माण करना है। इस अवसर पर  विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक एवं छात्राएं एवं  उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

close