पश्चिम बंगाल में पंचायत निकाय के चुनाव एक जगह छुट पुट झड़प हुई शेष जगह शांति पुर्वक मतदान संपन्न हुआ।

पश्चिम बंगाल में पंचायत निकाय के चुनाव एक जगह छुट पुट झड़प हुई शेष जगह शांति पुर्वक मतदान संपन्न हुआ।





चांडिल पश्चिम बंगाल राज्य के संगीनो के साए में आज राज्य में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक से मतदान शुरू होने के बाद पुरुलिया के एक  नंबर बलोक गाड़ाफुसडो गांव के एक बूथ में 239/16 नो० बूथ के घुसकर तोड़फोड़ किया उपद्रव लोगो ने बेलाट पेपर फेक देते हे।तोड़फोड़ के दौरान भोट कर्मी लोगो को छोटे लगे । निर्दलीय व बीजेपी पार्टी का दावी है।तृणमूल पार्टी के  दुष्कर्मी द्वारा अफवाह  करने के नियत में यह कार्य किया गया ।विजेपी पार्टी कार्यकर्ता द्वारा इस बूथ पर मतदान बंद कराया गया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन आकर मतदान कार्य को पुनः चालु की गई। बलरामपुर थाना और नीमडीह थाना के बोर्डर पर शांति पुर्वक मतदान हुआ।

Post a Comment

0 Comments

close