जेएमएम के प्रखंड युवा सचिव सचिन गोप का 35वां जन्मदिन मनाया गया

नीमडीह प्रखंड जेएमएम प्रखड युवा सचिव सचिन गोप का 35,वां जन्मदिन मनाया गया।



नीमडीह प्रखंड के जेएमएम कार्यकर्ताओं ने प्रखंड युवा सचिव सचिन गोप के 35वां जन्म दिन रधुनाथपुर स्थित गोप होटल में मनाया गया। सचिन गोप नीमडीह प्रखंड के पुर्व जिला परिषद के प्रत्याशी भी थे।इस अवसर पर नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो,नीलकमल महतो हरेकृष्ण सिंह सरदार, नारयरण गोप,अनिल माझी, आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close