चांडिल स्टेशन के वासी ने जल नहीं तो वोट नहीं देने का निर्णय लिया।

चांडिल स्टेशन के वासी ने जल नहीं तो वोट नहीं देने का निर्णय लिया।

चांडिल,रांची लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ विधानसभा के चांडिल स्टेशन वासी ने दुर्गा मंदिर परिसर में  बैठक कर यह निर्णय लिया कि जल नहीं वोट नहीं नहीं देंगे। बैठक निशक्त समिति चांडिल बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि हर  घर नल पहूंचाया गया है लेकिन पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। चांडिल स्टेशन समीप रेल के दुषित का रोका जाए,रेल के डीप बोरिंग के कारण हमलोग के कुआं नल पानी सुख गया है।भीषण गर्मी के घर के कुआं,तलाब सुख गए हैं पानी की परेशानी लोग को उठाना पड़ रहा है।हर घर नल जल पानी भोजना के पहुं‌चाया जाए।

 रेल्वे द्वारा भूमिगत  जल रोका जाए, हर घर जल नही तो एक भी वोट नही।इस अवसर पर चंदन कुमार सिंह,रूपेश कुमार,स्वप्न चक्रवर्ती    रूमा सिंह 

, अर्चना पास्कल,ललन कुमार,मिताली चीवर, दीपिका बीवर


Post a Comment

0 Comments

close