आदिवासी कुड़मी समाज के द्वारा रेल टेका डहर छेंका के नेता प्रभात कुमार महतो को मिली बेल

चांडिल,आदिवासी कुड़मी समाज के द्वारा रेल टेका डहर छेंका के नेता प्रभात कुमार महतो को मिली बेल

चांडिल, चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु: पिछले दिनों कुड़मी जाती को एसटी का दर्जा देने को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज के द्वारा विभिन्न प्रकार का प्रदर्शन,धरना आदि किया गया था, जिसके बाद मांग पूरी नहीं होने से आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा रेल टेका (रेल को रोकना) डहर छेंका (सड़क जाम) आंदोलन  निमडीह रेलवे स्टेशन के साथ साथ अन्य विभिन्न रेल स्टेशन  तथा सड़को में भी किया गया था। जिसमे निमडीह रेल स्टेशन के  आंदोलनकारियों के ऊपर धारा यू /5  के 145,146,147 तथा 159 के तहत रेलवे द्वारा केस दर्ज किया गया था। जिसमें आदिवासी कुड़मी समाज के सरायकेला खरसवां जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार महतो तथा सुनील चंद्र महतो  के ऊपर भी मामला दर्ज हुआ था,जिनको जमशेदपुर स्थित रेलवे ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट सीकेपी कोट द्वारा बेल दिया गया। बेल मिलने के बाद कुड़मी समाज के समर्थक द्वारा दोनो नेताओ का फूल माला देकर स्वागत किया गया साथ में कुड़मी एकता जिंदाबाद का नारा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

close