हाथी का भ्रमण जारी, नीमडीह थाना के कुशपुतल,सिरका गांव देखा गया।

इचागढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में हाथी का भ्रमण जारी, नीमडीह थाना के कुशपुतुल,सिरका गांव देखा गया।

चांडिल ,विशाल ट्रस्कर एन एच 18 टाटा पुरूलिया मार्ग पर स्थित नीमडीह थाना क्षेत्र हाथी में भ्रमण कर रहे हैं।

सैकडो ग्रामीणों पीछे से सेल्पी ले रहे हे। लोग का कहना है की बीमार हाथी अबतक विभाग द्वारा कोई उपचार नहीं कराया गया ।

 झारखंड राज्य में एक तरफ विधान सभा चुनाव की तैयारी दूसरी ओर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों  प्रखण्ड में हाथी की आतंक से परेशान, जनजीवन  अस्त-व्यस्त ‌ईचागढ़ वासी ।आज सुबह  नीमडीह प्रखण्ड के तिल्ला पंचायत ग्राम - कुशपुतुल ओर सिरका  के आसपास NH - 32 सड़क पर एक विशाल  ट्रस्कर हाथी टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग में घूमते नजर आए ।हाथी के पीछे सैकडो ग्रामीणों ने हाथ में मोबाइल फोन लेकर सेल्फी लेने की चक्कर में हे ।कही विशाल ट्रस्कर हाथी घूमकर भीड़ की तरफ पहुंच जाने से ।कोई लोगो  हाथी की चपेट में  आ न जाए । इस क्षेत्र  दो ट्रस्कर हाथी कभी कभी आपस में लड़ते नजर जाते । ओर घरों को क्षतिग्रस्त करके रखे अनाज को अपना निवाला बना लेता ।जिसे ईचागढ़ विधान सभा आम नागरिक  विगत पांच वर्षों से दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी गज प्रयोजन की हाथी की झुंड से जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा  । हाथी की झुंड द्वारा विभिन्न गांव में सुबह व शाम किसी भी समय गांव में प्रवेश करके उपद्रव मचाने लगता । साथ ही किसान की

Post a Comment

0 Comments

close