अवैध शराब निर्माण एवं विक्री तथा मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा

अवैध शराब निर्माण एवं विक्री तथा मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी अभियान चलाया । 

चांडिल थाना काण्ड सं0-239/24 दिनांक- 26.10.24 धारा-274/275/292 BNS एवं 47a उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।चांडिल थाना अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय, सरायकेला खरासवाँ के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण एवं विक्री तथा मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी छापामारी के क्रम में दिनांक- 26.10.24 को पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला खरसावाँ को गुप्त सुचना मिली की NH-33 चिलगु स्थित माँ भवानी होटल में अवैध रुप से अंग्रेजी शराब भण्डारण है तथा शराब बेचा जा रहा है। उक्त सुचना के आधार पर एक छापामारी दल गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार माँ भवानी होटल में छापामारी किया गया तो उक्त होटल से होटल संचालक विश्मवर गोप उम्र-40 वर्ष पिता सुर्य नारायण गोप सा०- चिलगु थाना- चाण्डिल जिला- सरायकेला-खरसावाँ, जो दूर से ही पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने में सफल रहा। छापामारी दल द्वारा होटल का तालाशी लेने पर होटल से विभिन्न ब्रांड के कूल 10 पैटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया है। होटल संचालक के विरुद्ध काण्ड दर्ज कर गिरफ्तारी हेतू छापामारी किया जा रहा है।


बरामदगी सामान की विवरणीः-

आईकोनिक वाईट-375 ML-24 पीस,

इम्पेरियल ब्लु 180 ML-48 पीस,

रॉयल चैलेंज 180 ML 48 पीस, 4. स्टोलिंग रिजार्व B7 180ML -48 पीस, 5. रॉयल चैलेज 375 ML-24 पीस, 6. आईकोनिक वाईट 375ML-24 पीस, 7. स्टोलिंग रिजार्व 375ML -24 पीस, 8. आईकोनिक वाईट-180 ML-48 पीस, 9. रॉयल स्टेग 180 ML - 48 पीस, 10. रॉयल स्टेग 180ML - 48 पीस बरामद किया गया।

Post a Comment

0 Comments

close